Kissa Puran : श्रीराम का अंत कैसे हुआ, भाई लक्ष्मण से जुड़ा है रहस्य MUST WATCH | Boldsky

2020-06-06 150

Today on Kissa Puran, Sukriti Roy Chatterjee will reveal the eldest son of Kausalya and Dasharatha, king of Ayodhya, Lord Rama is referred within Hinduism as Maryada Purushottama, literally the Perfect Man or Lord of Self-Control or Lord of Virtue. His life and journey is one of adherence to dharma despite harsh tests and obstacles and many pains of life and time. A lot of people are not aware of how Sri Rama died. The answer to this question is extremely fascinating as it holds several mysterious and enthralling stories. Watch the video and Know the story.

किस्सा पुराण में सुकृति रॉय चटर्जी बताएगी इस दुनिया में आने वाला इंसान अपने जन्म से पहले ही अपनी मृत्यु की तारीख यम लोक में निश्चित करके आता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि जो आत्मा सांसारिक सुख भोगने के लिए संसार में आई है, वह एक दिन वापस जरूर जाएगी, यानी कि इंसान को एक दिन मरना ही है। लेकिन इंसान और ईश्वर के भीतर एक बड़ा अंतर है। इसलिए हम भगवान के लिए मरना शब्द कभी इस्तेमाल नहीं करते, बल्कि इसके स्थान पर उनका इस ‘दुनिया से चले जाना’ या ‘लोप हो जाना’, इस तरह के शब्दों का उपयोग करते हैं । हिन्दू धर्म में भगवान विष्णु के महान अवतार प्रभु राम के इस दुनिया से चले जाने की कहानी काफी रोचक है। हर एक हिन्दू यह जानना चाहता है कि आखिरकार हिन्दू धर्म के महान राजा भगवान राम किस तरह से दूसरे लोक में चले गए। वह धरती लोक से विष्णु लोक में कैसे गए इसके पीछे एक पौराणिक कथा प्रचलित है।

#LordRamaDemise #ShriRamDemise #KissaPuran

Videos similaires